Situation of Unlock-3
प्रणाम दोस्तो , भारत में कोरोना को पांच महीने पुरे होने को है. जिनमे से तीन महीने से ज्यादा lockdown रहा , वैसे तीन महीने बहुत ही पर्याप्त समय होता है किसी भी महामारी रोकने के लिए, बस आकांक्षा होनी चाहिये, पर हमारे यहाँ महामारी को रोकने से ज्यादा इस बात पर जोर दिया गया और दिया जा रहा की महामारी अभी फैली ही नहीं है या हम दूसरे राज्य या दूसरे देश की तुलना में बहुत कम प्रभावित है.. इसके लिए हर हथकंडे अपनाये जा रहे, जैसे टेस्टिंग कम करना, मरीज को संदिग्ध बता कर ही गोपनीय तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर देना जिससे आकड़े बढे हुए नहीं दिखे। उसी का परिणाम आज हमारा देश और उसके कई राज्य भुगत रहे है, कुछ राज्यों में तो इस वजह से विधायक, सांसद, मंत्री तो क्या मुख़्यमंत्री तक को महामारी ने चपेट में ले लिया है. चलो छोडो अब इन बातो से कोई मतलब नहीं रह गया है. क्योकि अब सबसे बड़ी चिंता आम आदमी की आजीविका की है, ४-५ महीने से घर बैठे हुए मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने महामारी से कम और भूख से मरने की ज्यादा चिंता है, निकम्मी सरकारों ने तो न जान को छोड़ा न जहाँ को. इन्ही सब बातो को ध्य...